अमित शाह व जेपी नड्डा ने जयंती पर कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए राम मंदिर निर्माण आंदोलन में उनके योगदान को याद किया है।
अमित शाह ने कल्याण सिंह को उनकी जयंती पर नमन करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, " उत्तर प्रदेश में भय व अपराध मुक्त शासन की नींव रखने वाले प्रखर राष्ट्रभक्त श्रद्धेय कल्याण सिंह की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूं। "
शाह ने भाजपा को मजबूत करने और राम मंदिर निर्माण आंदोलन में उनके योगदान को याद करते हुए आगे कहा, " बाबूजी के नेतृत्व में भाजपा जन-जन तक पहुंची। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए उनका त्याग व समर्पण वंदनीय है। गरीबों व पिछड़ों के उत्थान के लिए समर्पित रहे बाबूजी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का अक्षय स्रोत है। "
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कल्याण सिंह को नमन करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "प्रखर राष्ट्रवाद के प्रतीक, श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के प्रबल समर्थक आदरणीय कल्याण सिंह ने उत्तर प्रदेश में सुशासन और सामाजिक न्याय की आधारशिला रखी है। आज प्रदेश उनकी प्रेरणा से जनकल्याण व ऐतिहासिक विकास के पथ पर अग्रसर है। बाबूजी की जयंती पर आज उन्हें सादर नमन करता हूं। राष्ट्रोत्थान व सांस्कृतिक पुनर्जागरण के लिए आपके त्याग व संघर्ष सदैव हमें प्रेरणा प्रदान करते हैं।"
--आईएएनएस
एसटीपी/सीबीटी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Jan 2024 10:38 AM IST