बिहार : व्यवसाई से बाइक लूटने का प्रयास, विरोध किया तो मार दी गोली

बिहार : व्यवसाई से बाइक लूटने का प्रयास, विरोध किया तो मार दी गोली
मुजफ्फरपुर, 5 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मोबाइल फोन विक्रेता को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

मुजफ्फरपुर, 5 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मोबाइल फोन विक्रेता को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

दरअसल, यह पूरा मामला दीघरा पुल के पास गुरुवार की रात की है।

बताया जाता है कि मोबाइल दुकानदार राजेश कुमार रात अपनी दुकान बंद कर रहे थे और मोबाइल पर अपनी पत्नी से बात कर रहे थे। इसी दौरान दुकान बंद कर बाहर निकले और बाइक पर सवार हुए तो तीन की संख्या में आए बदमाशों ने उनसे बाइक छीनने का प्रयास किया।

उन्होंने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।

फोन पर ही दुकानदार की पत्नी सारी बातें सुन रही थी। वह दौड़ कर दुकान पहुंची और घायल अवस्था में पति को अस्पताल पहुंचाया।

घायल राजेश की पत्नी शोभा देवी ने बताया कि दुकान को बंद कर निकलने के समय मोबाइल पर बात हो रही थी। इसी दौरान गोली चलने की आवाज हुई।

उन्होंने बताया कि गाड़ी की चाबी नहीं दी तो गोली मार दी।

सदर थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि बाइक छीनने का असफल प्रयास किया गया है। इसी दौरान यह वारदात हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एसकेपी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Jan 2024 11:35 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story