जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने ढेर किया एक आतंकी
श्रीनगर, 5 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के चोटीगाम इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकी को मार गिराया।
पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवाद विरोधी अभियान में प्रतिबंधित आतंकी संगठन के एक आतंकवादी को ढेर कर दिया।
पुलिस ने कहा कि शोपियां के गांव चोटीगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने तड़के संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही संयुक्त दल संदिग्ध स्थान की ओर पहुंचा, छिपे हुए आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस ने कहा, ''मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। मुठभेड़ स्थल से उसका शव बरामद कर लिया गया है।'' आतंकी की पहचान चेक चोलन निवासी बिलाल अहमद भट्ट के रूप में की गई है। वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मारा गया आतंकी कई आतंकी अपराध मामलों में शामिल था। जिसमें स्थानीय सेना के जवानों की हत्या भी शामिल थी। सुदसन कुलगाम के निवासी उमर फैयाज पुत्र फैयाज अहमद पार्रे ने हरमैन में गैर-स्थानीय मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका था, जिसमें दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
पुलिस ने आगे कहा कि वह कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट्ट की हत्या और चोटीगाम के रहने वाले अन्य कश्मीरी पंडित प्रीतिम्बर नाथ को हमला कर घायल करने में भी शामिल था।
वह चोटीगाम निवासी स्थानीय बाल कृष्ण उर्फ सोनू पर हुए हमले में भी शामिल था। इसके अलावा, वह स्थानीय युवाओं को आतंकवादी रैंकों में शामिल होने के लिए उकसाने में भी शामिल था। उसने 12 स्थानीय युवाओं को आतंकवादियों के रैंक में शामिल किया था।
अन्य आतंकी अपराधों के अलावा, वह एक गिरफ्तार आतंकवादी की हत्या में भी शामिल था, जो वर्ष 2022 में नौगाम में सीएएसओ के दौरान खोज दल का नेतृत्व कर रहा था। मुठभेड़ स्थल से एक एके सीरीज राइफल, तीन मैगजीन सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।
--आईएएनएस
एफजेड/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Jan 2024 3:42 PM IST