लोकसभा चुनाव की तैयारी, हरियाणा दौरे पर जेपी नड्डा
नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)। लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को हरियाणा के दौरे पर रहेंगे, जहां वो रोड शो कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगे, तो वहीं पार्टी नेताओं संग बैठक कर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर आगामी रणनीति को लेकर दिशानिर्देश भी देंगे।
नड्डा शनिवार को हरियाणा के पंचकुला में सेक्टर-2 से लेकर बेल्ला विस्टा चौक तक रोड शो करेंगे और लोगों को संबोधित भी करेंगे। दरअसल, 2019 के लोक सभा चुनाव में भाजपा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा, कुमारी शैलजा और दुष्यंत चौटाला जैसे कद्दावर नेताओं को हरा कर हरियाणा में एक इतिहास रचते हुए राज्य की सभी 10 लोक सभा सीटों पर जीत हासिल की थी । भाजपा 2024 के लोक सभा चुनाव में भी हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करने के मिशन में जुटी हुई है।
इससे पहले शुक्रवार को जेपी नड्डा अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश के दौरे पर थे, जहां उन्होंने रोड शो और रैली कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया और इसके बाद हिमाचल प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा भी की।
--आईएएनएस
एसटीपी/सीबीटी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Jan 2024 10:43 AM IST