दक्षिण अफ्रीका की अपील पर आईसीजे में सुनवाई के लिए इजराइल के पूर्व न्यायाधीश को नियुक्त किया गया
तेल अवीव, 8 जनवरी (आईएएनएस)। इजराइल ने अपने सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश, न्यायमूर्ति अहरोन बराक को दक्षिण अफ्रीका द्वारा दायर एक मामले की सुनवाई के लिए हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में 15-न्यायाधीशों के पैनल में देश की ओर से नियुक्त किया है। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
आईसीजे जल्द ही गाजा में नरसंहार का आरोप लगाने वाले इजराइल के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के मामले की सुनवाई करेगा।
अपीलकर्ता और प्रतिवादी दोनों एक न्यायाधीश की नियुक्ति कर सकते हैं जिसका एक ही देश से होना जरूरी नहीं है।
दक्षिण अफ्रीका मंगलवार को जबकि इजराइल शुक्रवार को आईसीजे की 15 सदस्यीय पीठ के समक्ष अपना मामला पेश करेगा।
87 वर्षीय बराक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहद सम्मानित न्यायाधीश हैं।
--आईएएनएस
एसजीके
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Jan 2024 12:01 AM IST