तेज रफ्तार बोलेरो ने पांच गाड़ियों को मारी टक्कर, नशे में धुत युवती व चालक समेत तीन हिरासत में
हल्द्वानी,8जनवरी(आईएएनएस)। हल्द्वानी के कोतवाली क्षेत्र के क्रियाशाला रोड पर कल देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने एक के बाद एक पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी। इसके बाद लोगअपनी जान बचाने के लिए इधर- उधर भागते नजर आए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वाहन में सवार एक युवती और चालक समेत तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। बताया जा रहा है कि तीनों नशे में धुत थे।
दरअसल, कल देर रात कालाढूंगी हल्द्वानी रोड एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने एक के बाद एक पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी। इससे पांचों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
वहीं अनियंत्रित गाड़ी को सड़क पर दौड़ता देख कर लोगों की जान पर आ बनी। इसके बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। वहीं फिर ये अनियंत्रित गाड़ी एक डायग्नोस्टिक सेंटर की दीवार से टकरा गई।
उसके बाद स्थानीय लोगों ने वाहन में सवार एक युवती और चालक समेत तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। बोलेरो चालक जिम संचालक बताया जा रहा है। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक ने बताया कि बोलेरो गाड़ी को सीज कर तीनों लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है।
बोलेरो में बैठे सभी लोगों का मेडिकल कराया गया। इसमें नशे में होने की पुष्टि हुई है। वहीं जिन गाड़ियों को टक्कर मार कर नुकसान पहुंचाया गया है, उनके मलिकों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है शिकायत मिलने के साथ रिपोर्ट दर्ज की जायेगी।
--आईएएनएस
स्मिता/सीबीटी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Jan 2024 1:47 PM IST