सीएम हेमंत ने बजट की तैयारियों पर की बैठक, कहा- गांव, किसान, युवा, छात्र पर रहे फोकस

सीएम हेमंत ने बजट की तैयारियों पर की बैठक, कहा- गांव, किसान, युवा, छात्र पर रहे फोकस
रांची, 8 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड सरकार वर्ष 2024-25 के बजट में गांव, किसान, युवा, छात्र, गरीब, बुजुर्ग, महिला, अल्पसंख्यक तबके के कल्याण और विकास की योजनाओं पर फोकस रखेगी।

रांची, 8 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड सरकार वर्ष 2024-25 के बजट में गांव, किसान, युवा, छात्र, गरीब, बुजुर्ग, महिला, अल्पसंख्यक तबके के कल्याण और विकास की योजनाओं पर फोकस रखेगी।

सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन ने बजट की तैयारियों की समीक्षा को लेकर झारखंड मंत्रालय में आयोजित बैठक में अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए।

सीएम ने कहा कि राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, खेल, उद्योग, स्वास्थ्य, कृषि, बिजली, पानी, सड़क, आवास योजना और सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत पेंशन राशि, स्कूल एवं कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति से जुड़े विषयों पर बजट में जोर रहेगा।

उन्होंने कहा कि ऐसा बजट बने, जिसमें झारखंडवासियों की प्राथमिकताओं और आकांक्षाओं का ध्यन रहे। राज्य में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। बजट से इसे और गति मिलनी चाहिए। रोजगार तथा स्वरोजगार के प्रावधानों को कारगर तरीके से जमीन पर उतारने की प्लानिंग हो। अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, इनकी मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी बजट प्रावधानों के साथ होनी चाहिए।

इस बार सरकार फरवरी मध्य तक विधानसभा में बजट पेश करने की तैयारी कर रही है, जबकि पिछले चार सालों से 3 मार्च को बजट पेश किया जा रहा था। चालू वित्तीय वर्ष का बजट 1 लाख 16 हजार 418 करोड़ रुपये का है। इसमें 10 से 15 फीसदी तक वृद्धि हो सकती है।

बजट में विभागवार आवंटन और जरूरतों पर चर्चा के लिए सरकार के वित्त मंत्री 10 एवं 11 जनवरी को राज्य के 19 विभागों के सचिवों और अफसरों के साथ संगोष्ठी करेंगे।

सोमवार को बजट तैयारियों पर हुई बैठक में राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, मुख्य सचिव एल. खियांग्ते, विकास आयुक्त अविनाश कुमार, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना दादेल, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह सहित कई आला अफसर मौजूद रहे।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Jan 2024 6:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story