जम्मू-कश्मीर में भीषण ठंड और घना कोहरा जारी, रात के तापमान में सुधार
श्रीनगर, 9 जनवरी (आईएएनएस)। कश्मीर में भीषण ठंड और जम्मू में बुधवार को कोहरा जारी रहने से रात के तापमान में सुधार हुआ।
न्यूनतम तापमान में सुधार के बावजूद, घाटी में ठंड जारी रही और सुबह जम्मू शहर में घना कोहरा छाया रहा।
मौसम विभाग ने कहा कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 2.4 डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में माइनस 4.6 डिग्री सेल्सियस और पहलगाम में माइनस 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 9.6 और कारगिल में माइनस 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 5.1, कटरा में 6, बटोटे में 2.1, भद्रवाह में 0.6 और बनिहाल में शून्य डिग्री सेल्सियस रहा।
कड़ाके की ठंड की 40 दिनों की लंबी अवधि जिसे 'चिल्लई कलां' के नाम से जाना जाता है, 21 दिसंबर को शुरू हुई और 30 जनवरी को समाप्त होगी।
--आईएएनएस
पीके/सीबीटी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Jan 2024 11:40 AM IST