बिहार में ठंड ने बढ़ाई परेशानी, पटना के स्कूलों को सुबह नौ बजे के बाद खोलने के आदेश
पटना, 9 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में कोहरे और ठंड ने अब लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इस बीच, पटना में स्कूलों के खोलने के समय में परिवर्तन किया गया है। पटना में अब सुबह नौ बजे के बाद ही स्कूल खोलने के आदेश दिए गए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, पटना का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना, गया, पूर्णिया में सुबह घना कोहरा रहा, जिस कारण दृश्यता कम रही।
इधर, पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों को सुबह नौ बजे के बाद संचालित करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों को भी सुबह नौ बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक संचालित करने के आदेश दिए गए हैं।
इस बीच, ठंड को देखते हुए पटना में 189 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। सड़क पर रात गुजारने वाले लोगों के लिए रैन बसेरा की व्यवस्था की गई है।
बताया जा रहा है कि 21 रैन बसेरा में 12 हजार से अधिक लोग रात में रह रहे हैं। रैन बसेरों में तीन शिफ्ट में केयर टेकर की तैनाती की गई है। इधर, घने कोहरे के कारण ट्रेन और विमानों के परिचालन पर भी असर देखा जा रहा है।
--आईएएनएस
एमएनपी/सीबीटी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Jan 2024 11:45 AM IST