पक्के मकान ने बचाया बारिश से, तो गैस सिलेंडर ने दूर की धुएं की समस्या

पक्के मकान ने बचाया बारिश से, तो गैस सिलेंडर ने दूर की धुएं की समस्या
रायपुर, 9 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में आमजन की प्रमुख समस्याओं में आवास और इंधन रही है, मगर केंद्र और राज्य की कल्याणकारी योजनाओं ने जिंदगी में बदलाव लाने का काम किया है। जहां पक्का मकान मिलने से बारिश के मौसम में होने वाली समस्याओं से मुक्ति मिली, तो वहीं उज्जवला गैस ने आंखों को धुएं की समस्या से निजात दिलाया है।

रायपुर, 9 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में आमजन की प्रमुख समस्याओं में आवास और इंधन रही है, मगर केंद्र और राज्य की कल्याणकारी योजनाओं ने जिंदगी में बदलाव लाने का काम किया है। जहां पक्का मकान मिलने से बारिश के मौसम में होने वाली समस्याओं से मुक्ति मिली, तो वहीं उज्जवला गैस ने आंखों को धुएं की समस्या से निजात दिलाया है।

राज्य में निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इस यात्रा के दौरान लगाए जा रहे शिविरों में लाभार्थी अपनी जिंदगी में आ रहे बदलाव की कहानी सुनाते नजर आते है।

सरगुजा संभाग के कोरिया जिले में लगाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बैकुंठपुर विकासखंड ग्राम आमी में लगाए गए शिविर में भारत सरकार के संयुक्त सचिव और जिले के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी अनुपम मिश्रा भी शामिल हुए।

इस शिविर में आनी की रमनिया सिंह ने प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) प्राप्त होने पर अपनी जिंदगी में आए बदलाव का जिक्र किया और प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए बताया कि कच्चे मकान से छुटकारा मिला ,अब पक्का मकान मिलने से पानी टपकने की तकलीफ भी दूर हुई। अब किसी मौसम में परेशानी नहीं आती। बारिश में पानी का टपकना जिंदगी को मुसीबत भरा बना देता था, अब ऐसा नहीं है। न तो बारिश में चिंता रहती न ही गर्मी व सर्दी में।

बेला बाई ने बताया कि गरीब परिवार के लिए यह आयुष्मान कार्ड संजीवनी की तरह है। घर में इलाज के लिए पैसे नहीं था, ऐसे में आयुष्मान कार्ड से पूरा इलाज हुआ।

उज्जवला योजना के लाभ का जिक्र करते हुए काजल देवांगन, सुमती चक्रधारी, रजवंती बाई ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेण्डर मिलने पर मोदी सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब आंखों में आंसू आना बंद होगा। इतना ही नहीं पहले उनके लिए ईंधन का इंतजाम आसान नहीं होता था और जब खाना बनाती थी तो आंसू थमने का नाम नहीं लेते थे, अब तो जिंदगी ही बदल गई है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री पेंशन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, केसीसी कार्ड, मृदा परीक्षण, प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना, सिकल सेल परीक्षण, श्रमिक पंजीयन कार्ड, प्रधानमंत्री जन-धन खाता जैसे योजनाओं के स्टॉल लगाए जा रहे हैं।

--आईएएनएस

एसएनपी/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Jan 2024 1:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story