बंधन बैंक के ऋण का सरकारी एजेंसी एनसीजीटीसी करेगी ऑडिट
मुंबई, 9 जनवरी (आईएएनएस)। बंधन बैंक ने कहा है कि नेशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी (एनसीजीटीसी) ने गारंटी योजना के तहत बैंक द्वारा दायर ऋण दावों का ऑडिट करने का निर्णय लिया है।
हालांकि, बैंक ने स्पष्ट किया कि नियामक ने बैंक का व्यापक ऑडिट शुरू नहीं किया है, बल्कि केवल पोर्टफोलियो से संबंधित सीजीएफएमयू दावा शुरू किया है।
ऋणदाता ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि माइक्रो यूनिट्स के क्रेडिट गारंटी फंड (सीजीएफएमयू) से वसूली की पहली किश्त प्राप्त करने के बाद बंधन बैंक ने लगभग 1,290 करोड़ रुपये की दूसरी किश्त के लिए आवेदन किया था।
सीजीएफएमयू एक सरकार द्वारा स्थापित ट्रस्ट फंड है जो पात्र छोटे उधारकर्ताओं को दिए गए सूक्ष्म ऋणों के लिए डिफॉल्ट के खिलाफ भुगतान सुनिश्चित करता है।
सरकार द्वारा स्थापित एनसीजीटीसी भी इन गारंटी योजनाओं की देखरेख करती है।
बैंक की फाइलिंग के अनुसार एनसीजीटीसी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए सीजीएफएमयू पोर्टफोलियो का विस्तृत ऑडिट करने के अपने निर्णय की जानकारी दी है।
बंधन बैंक ने यह भी कहा कि उसे दावा राशि वसूलने का भरोसा है।
--आईएएनएस
एमकेएस/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Jan 2024 3:40 PM IST