ऑस्कर जीतने वाले दिन अकेलापन महसूस कर रही थीं एक्ट्रेस निकोल किडमैन, होटल के कमरे में अकेले खाया था खाना
लॉस एंजेलिस, 9 जनवरी (आईएएनएस)। एक्ट्रेस निकोल किडमैन ने 2002 में ऑस्कर जीतने वाली रात अपने होटल के कमरे में अकेले खाना खाया था। उन्होंने सफल करियर के बावजूद अपने पर्सनल लाइफ में होने वाले 'स्ट्रगल' को याद किया।
56 वर्षीय निकोल ने 2002 में ड्रामा फिल्म 'द आवर्स' में अपनी भूमिका के लिए ऑस्कर जीता था। उस वक्त वह टॉम क्रूज से तलाक लिए जाने को लेकर सुर्खियों में थी। एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया कि उस वक्त उन्होंने अवॉर्ड शो के बाद अपने होटल वापस जाने का विकल्प चुना था।
डेव कार्गर की आने वाली किताब '50 ऑस्कर नाइट्स' के एक अंश में उन्होंने कहा, "मैं अपनी पर्सनल लाइफ में काफी चीजों से जूझ रही थी, लेकिन, उनका असर जरा भी मेरी प्रोफेशनल लाइफ पर नहीं था। मैं करियर में अच्छा कर रही थी। मैं पार्टी करने वाली लड़की नहीं हूं इसलिए मैं वैनिटी फेयर पार्टी में नहीं गई, लेकिन हर कोई कह रहा था, 'तुम्हें जाना होगा। आपको अपना एकेडमिक अवॉर्ड लेकर पार्टी में चलना होगा'''
"मैं घर गयी और टेकआउट का ऑर्डर दिया और बेवर्ली हिल्स होटल के फर्श पर इसे खाया।"
फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने मजाक में कहा कि अगर उन्हें फिर से इतना प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला, तो वह जश्न मनाना सुनिश्चित करेंगी।
उन्होंने कहा, "मैं उस दिन अकेली थी। अगर मैं फिर कभी जीती, तो मैं आपको बता रही हूं, मैं 24 घंटे इसका जश्न मनाऊंगी!"
--आईएएनएस
पीके/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Jan 2024 3:44 PM IST