देहरादून क्लोरीन गैस रिसाव मामला : प्लॉट मालिक और केयर टेकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
देहरादून, 9 जनवरी (आईएएनएस)। देहरादून के प्रेमनगर थाने के झांजरा क्षेत्र में मंगलवार को एक खाली प्लॉट में रखे 6 गैस सिलेंडरों में से 2 से अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। क्लोरीन गैस के रिसाव से लोगों की सांस लेने में दिक्कत के साथ ही आंखों में जलन होने लगी। इसके बाद तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों का रेस्क्यू किया और सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
झाझरा में क्लोरीन गैस सिलेंडरो में हुए रिसाव की घटना में प्लॉट के मालिक और केयरटेकर पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। इस मामले में प्लॉट के मालिक दीपक गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता निवासी बी- 29 निर्भय नगर, आगरा तथा केयरटेकर नरेंद्र कुमार पुत्र जबर सिंह निवासी ब्रह्मपुरी पटेल नगर की लापरवाही होने पर दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध उप निरीक्षक दीपक मैठाणी, चौकी प्रभारी झाझरा द्वारा दी गई तहरीर थाना प्रेम नगर में मुकदमा अपराध संख्या 05/24 धारा 336/278/120 बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
--आईएएनएस
स्मिता/एसजीके
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Jan 2024 11:20 PM IST