पैसे के लेनदेन में दोस्त को फंसाने के लिए युवक ने खुद को मारी गोली
ग्रेटर नोएडा, 10 जनवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा में बुधवार सुबह एक युवक को गोली लगने की सूचना पुलिस को मिली थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि पैसे के लेनदेन को लेकर दोस्त और उसके परिवार पर दबाव बनाने के लिए युवक ने खुद को गोली मार ली है।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक पैसे के लेनदेन में एक युवक ने खुद को गोली मार ली और बाद में कहा कि उसको गोली दोस्त ने मारी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। मामला दादरी थाना क्षेत्र का है।
शुरुआती जांच से पता चला है कि दोनों युवक में दोस्त थे। पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ और इस विवाद में गोली चली। पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे की है।
पुलिस के मुताबिक ऋषभ गुप्ता अपने परिवार के साथ दादरी काठमंडी में रहता है। ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र अंतर्गत अछेजा गांव में रहने वाला तनुज नागर बुधवार की सुबह ऋषभ के घर गया था। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच पैसे लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। रुपए को लेकर ऋषभ के घर में दोनों दोस्तों के बीच विवाद हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि ऋषभ गुप्ता और उसके परिवार पर दबाव बनाने के लिए तनुज नागर ने खुद को गोली मार ली। तनुज ने अपने हाथ में गोली मारी। उसको गंभीर हालत में नवीन अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।
फिलहाल तनुज की जान खतरे से बाहर है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मौके से फायर करने वाली पिस्तौल और गोली बरामद की है। पुलिस इस मामले में काफी गंभीरता के साथ जांच कर रही है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एकेजे
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Jan 2024 1:45 PM IST