'हनुमान' को लेकर एक्साइटिड हो रहे फैंस, बिके सभी प्रीमियर शो
मुंबई, 10 जनवरी (आईएएनएस)। अपकमिंग सुपरहीरो फिल्म 'हनुमान' को लेकर फैंस काफी एक्साइटिड हैं। फिल्म के सभी प्रीमियर शो बिक चुके हैं। फिल्म भारत के सुपरहीरो लैंडस्केप में एक नया आयाम जोड़ने का वादा करती है।
प्रशांत वर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को बनने में दो साल से ज्यादा का समय लगा। फिल्म में तेजा सज्जा लीड रोल में हैं।
फिल्म की कहानी भारतीय धर्मग्रंथों और पौराणिक कथाओं के माध्यम से सहजता से बुनी गई है, जो न केवल एक सुपरहीरो बल्कि भारत की संस्कृति की समृद्ध टेपेस्ट्री में निहित पात्रों के पूरे ब्रह्मांड का परिचय देती है।
फिल्म को लेकर निर्देशक ने कहा, ''शुरुआती शो का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया गया। सुपरहीरो शैली को नए अंदाज में पेश करने को लेकर दर्शकों ने हमें बहुत प्यार दिया है और मैं इसके लिए बेहद आभारी हूं।''
'हनुमान' आरकेडी स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया गया है, जबकि प्राइमशो एंटरटेनमेंट (निरंजन रेड्डी) फिल्म के निर्माता हैं। वेंकट कुमार जेट्टी फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर हैं।
यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
--आईएएनएस
पीके/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Jan 2024 3:51 PM IST