राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने सरकारी डॉक्टरों को दी चेतावनी
जयपुर, 10 जनवरी (आईएएनएस)। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बुधवार को कहा कि अगर कोई भी सरकारी डॉक्टर ड्यूटी के दौरान अपनी प्राइवेट प्रैक्टिस करते पाए गए तो उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा। उन्होंने डॉक्टरों के समय पर ड्यूटी नहीं पहुंचने पर भी कार्रवाई की बात कही है।
रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार को नागौर के खींवसर से जयपुर जाते समय डीडवाना-कुचामन पहुंचे थे।
कुचामन के केमिस्ट सोसायटी के सदस्यों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, लायंस क्लब के सदस्यों और राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने कुचामन सिटी के होटल करणी कोर्ट बायपास और मेघा प्रॉपर्टीज में मंत्री से मुलाकात की।
मंत्री ने कहा, ''कोई भी डॉक्टर ड्यूटी के दौरान अपनी निजी प्रैक्टिस नहीं करेगा। ऐसा करते पाए जाने पर सीधे निलंबित कर दिया जाएगा।''
उन्होंने आगे कहा, ''मैं किसी भी तरह का समझौता नहीं करूंगा। सरकारी डॉक्टर ड्यूटी के दौरान प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं कर सकते। इसे रोकने के लिए मैं उड़न दस्ता तैनात करूंगा। मैं खुद भी जांच करूंगा। यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है।''
--आईएएनएस
एफजेड/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Jan 2024 4:26 PM IST