रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिरों और तीर्थ स्थलों की साफ-सफाई के लिए समिति गठित

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिरों और तीर्थ स्थलों की साफ-सफाई के लिए समिति गठित
देहरादून, 10 जनवरी (आईएएनएस)। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा है। उससे पहले प्रदेश में स्थित मंदिरों, तीर्थों और सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान संचालित होगा। भाजपा देवभूमि उत्तराखंड में स्थित तीर्थों, मंदिरों समेत अन्य सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करने जा रही है।

देहरादून, 10 जनवरी (आईएएनएस)। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा है। उससे पहले प्रदेश में स्थित मंदिरों, तीर्थों और सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान संचालित होगा। भाजपा देवभूमि उत्तराखंड में स्थित तीर्थों, मंदिरों समेत अन्य सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करने जा रही है।

धार्मिक स्थानों को साफ-सुथरा बनाने के संकल्प की पूर्ति के लिए प्रदेश स्तरीय टीम भी गठित की गई है। बीजेपी राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड में 14 से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशानुसार सांसदों, विधायकों व पार्टी पदाधिकारियों को अलग-अलग स्थान सुनिश्चित कर इस कार्यक्रम को प्रभावी बनाने में सहयोग देना है। यह कार्यक्रम प्रतिदिन दो से तीन घंटे तक चलेगा। इसमें निकायों के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम के लिए प्रदेश स्तरीय पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है। इसके संयोजक का दायित्व प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा को सौंपा गया है। सह संयोजक के रूप में प्रदेश मंत्री मीरा रतूड़ी, रमेश चौहान, डॉ. जयपाल सिंह व विवेक सक्सेना को जिम्मेदारी दी गई है।

--आईएएनएस

स्मिता/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Jan 2024 4:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story