बिहार में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस 'इत्मीनान', जदयू जल्दी को लेकर 'सख्त'
पटना, 10 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे का मामला सुलझ नहीं सका है। जदयू जहां जल्दी सीट बंटवारे को लेकर सख्त नजर आ रही है, वहीं, कांग्रेस इत्मीनान है।
जदयू के प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर कई नेता जल्दी सीट बंटवारे को लेकर आगे बढ़ने की बात कह चुके हैं। जदयू की ओर से यहां तक कहा जा चुका है कि अगर नीतीश कुमार का सुझाव माना जाता तो कभी का सीट बंटवारा हो जाता।
जदयू के नेता और बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अगर जल्द सीट बंटवारा नहीं हुआ तो गठबंधन को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
बिहार कांग्रेस सीट बंटवारे को लेकर जल्दबाजी में नहीं दिख रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह कहते हैं कि अभी चुनाव की घोषणा भी नहीं हुई है, ऐसे में हड़बड़ी की जरूरत नहीं है। सब कुछ आराम से हो जाएगा।
इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बाद बिहार के मंत्री और जदयू के नेता श्रवण कुमार ने कहा कि विलंब हो रहा है, लेकिन, ठीक से हो जाए, ऐसी कोशिश सब लोगों को करनी चाहिए। जो विलंब हो रहा है, उसमें थोड़ी दिक्कत हो रही है, इसका हल निकालना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि बड़े नेताओं का इंगेजमेंट रहता है, लेकिन, सीट शेयरिंग के मसले को प्राथमिकता से करना चाहिए। मंत्री ने साफ कहा कि जिसको जिस दल से बैठकर बात करनी है करे। विलंब हो रहा है, लेकिन, इसका कारण कौन है, ये कहना मुश्किल है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Jan 2024 5:25 PM IST