बिजनौर : तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, दो की मौत

बिजनौर : तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, दो की मौत
बिजनौर 11 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी दी। हादसे में बाइक सवार 21 वर्षीय एक युवक और उसके 22 वर्षीय साथी की मौत हो गई।

बिजनौर 11 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी दी। हादसे में बाइक सवार 21 वर्षीय एक युवक और उसके 22 वर्षीय साथी की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात करीब 8 बजे कोतवाली शहर पुलिस स्टेशन में दुर्घटना की सूचना मिली, इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर अधिकारियों को एक बाइक मिली, जिसे पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी थी। हादसे के वक्त बाइक पर दो लोग सवार थे। टक्कर से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस उपाधीक्षक संग्राम सिंह ने कहा, "घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां आरिफ (21) और उसके साथी दीपक (22) को मृत घोषित कर दिया गया। सर्किल ऑफिसर ने कहा, एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और कार को कब्जे मे लिया है।कार चालक घटना के बाद से फरार है। घटना की जांच जारी है।

--आईएएनएस

विमल कुमार/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Jan 2024 9:21 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story