बिजनौर में सात साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार
बिजनौर 11 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में 7 साल की एक बच्ची से रेप कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने कहा कि अपराध के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता सोमवार को अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी वह लापता हो गई। उसके परिवार के सदस्यों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर तलाश की और बाद में उसका शव मंगलवार शाम को एक नाले में मिला। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और बच्ची की पहचान की पुष्टि की गई।
बिजनौर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि मामले की फोरेंसिक जांच पूरी होने के बाद बलात्कार की पुष्टि हुई है। हत्या की सनसनीखेज प्रकृति को देखते हुए चार पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने तकनीकी विश्लेषण के बाद संदिग्ध की पहचान शादाब रूप में की।
हिरासत में लिए जाने पर पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने लड़की को घर के बाहर घूमते हुए देखा था, जहां से वह अपने साथ बच्ची को मोहल्ला छापेग्रान में स्थित डंपिग ग्राउंड में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि बाद में उसने बच्ची की हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया।
--आईएएनएस
विमल कुमार/सीबीटी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Jan 2024 9:53 AM IST