कुख्यात सिंहराज भाटी का भतीजा रवि गिरफ्तार, बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो बरामद
ग्रेटर नोएडा, 11 जनवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा की ईकोटेक 1 थाना पुलिस और स्वाट टीम ने सुंदर भाटी गिरोह के कुख्यात सदस्य सिंहराज भाटी के भतीजे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश रवि को रामपुर को गिरफ्तार किया।
दरसअल रवि ने पिछले साल अगस्त में इकोटेक वन थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में एक मकान पर जमकर फायरिंग की थी। आरोपी रवि और उसके साथी उस मकान में रहने वाले परिवार के लोगों की हत्या करना चाहते थे। फायरिंग के बाद गांव में भय का माहौल पैदा हो गया था। वारदात को अंजाम देने के बाद और ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
पीड़ित परिवार ने मामले में पुलिस से शिकायत की पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन इस मामले में मुख्य आरोपी और सिंहराज भाटी का भतीजा रवि फरार चल रहा था । इसी को लेकर रवि पर 25000 का इनाम भी घोषित किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की है।
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि रवि को रामपुर को गिरफ्तार किया गया है और उसके कब्जे से एक बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद हुई है।
--आईएएनएस
पीकेटी/सीबीटी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Jan 2024 10:50 AM IST