एडिलेड के सेमीफाइनल में पहुंची ओस्टापेंको
एडिलेड, 11 जनवरी (आईएएनएस)। येलेना ओस्टापेंको ने गुरुवार को एडिलेड इंटरनेशनल में मार्टा कोस्तयुक पर 7-5, 6-3 से क्वार्टरफाइनल जीत के साथ साल के पहले सेमीफाइनल में जगह बनाई।
डब्ल्यूटीए की रिपोर्ट के अनुसार लातविया की वर्ल्ड नंबर 12 ओस्टापेंको को एडिलेड डब्ल्यूटीए 500 इवेंट में यूक्रेन की 41वीं रैंक वाली कोस्त्युक को हराने में 1 घंटा 32 मिनट का समय लगा और उनके आमने-सामने के मुकाबले में 2-0 (सेट में 4-0) का सुधार हुआ।
2017 रौलां गैरो चैंपियन शानदार फॉर्म में थी। ओस्टापेंको की पहले सेट में 5-2 की बढ़त धीरे-धीरे 5-5 पर आ गई, लेकिन इसके बाद उन्होंने तीन बार कोस्त्युक की सर्विस तोड़कर जीत की ओर कदम बढ़ाया।
इस बीच, डारिया कसात्किना अपनी क्वार्टरफाइनल प्रतिद्वंद्वी लॉरा सिगमंड के मैच से हटने के बाद सेमीफाइनल में पहुंच गईं।
दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी कसात्किना अब पिछले साल की दो एडिलेड स्पर्धाओं में से दूसरे में अपनी उपविजेता उपस्थिति को दोहराने से एक जीत दूर हैं।
--आईएएनएस
एएमज/आरआर
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Jan 2024 12:59 PM IST