सर्दी का सितम: घने कोहरे से राहत नहीं, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
देहरादून,12जनवरी(आईएएनएस)। उत्तराखंड में सर्दी का कहर जारी है।यहां ठंड कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। हालात ये है कि, कंपकंपी वाली ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। आज भी घने कोहरे से लोगों को राहत नही मिलेगी।
मैदानी क्षेत्रों में कोहरा लगने के कारण विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हरिद्वार, उधम सिंह नगर पौड़ी और नैनीताल जिला कोहरे को लेकर सबसे ज्यादा प्रभावित दिखाई देगा।
मौसम विभाग के अनुसार, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल जिले में घना कोहरा छाया रह सकता है। इसके कारण तापमान में कमी रिकॉर्ड की जाएगी। मौसम विभाग की तरफ से घने कोहरे के कारण एहतियात के तौर पर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कोहरे के कारण सुबह के समय धूप भी देरी से ही निकलेगी। प्रदेश भर में बारिश या बर्फबारी को लेकर कोई उम्मीद नहीं है। बारिश और बर्फबारी ना होने के कारण अब तो किसानों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश और बर्फबारी के न होने से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है। जिसे अब उन्हें चिंता सताने लगी है।
--आईएएनएस
स्मिता/सीबीटी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Jan 2024 11:16 AM IST