भोपाल में स्कूली बच्चों के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया सूर्य नमस्कार
भोपाल, 12 जनवरी (आईएएनएस)। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर शुक्रवार को युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ सूर्य नमस्कार किया।
राजधानी में राज्य स्तरीय समारोह सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में हुआ। इस आयोजन में मुख्यमंत्री डाॅ. यादव के अलावा सांसद प्रज्ञा ठाकुर, मंत्री राकेश सिंह और कृष्णा गौर ने हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन प्रेरणा देने वाला है। हम सौभाग्यशाली हैं कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। आज से 100 साल पहले स्वामी विवेकानंद ने घोषणा की थी कि 21वीं सदी भारत की होगी। आज हम सब देख रहे हैं कि भारत चांद और सूर्य तक पहुंच चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हर कदम से युवाओं को रोमांचित करते हैं।
युवा दिवस के अवसर पर प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं में आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम, स्वामी विवेकानंद के रिकॉर्डेड ऑडियो, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का प्रसारण हुआ।
इसके बाद रेडियो प्रसारण में दिए गए संकेतों के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन सभी शिक्षण संस्थाओं में एक साथ एक संकेत पर किया गया। जिलों में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन में स्थानीय जन-प्रतिनिधिगण, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं, समितियों एवं गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए।
--आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Jan 2024 2:31 PM IST