गुरुग्राम : एमसीजी ने सदर बाजार में अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को थमाया नोटिस
गुरुग्राम 12 जनवरी (आईएएनएस)। नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) ने सदर बाजार में बढ़ते अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 62 दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया।
दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि दुकान या प्रतिष्ठान के सामने सड़क पर अवैध अतिक्रमण के कारण बाजार संकरा हो जाता है, जिससे नागरिकों को परेशानी होती है।
एमसीजी ने दुकानदारों से अपनी दुकान के सामने सड़क पर अतिक्रमण हटाने को भी कहा है। एमसीजी ने दुकानदारों से कहा कि इसके बाद अतिक्रमण पाए जाने पर दुकान सील कर दी जाएगी और नियमानुसार पुलिस कार्रवाई भी की जाएगी।
नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार ने बताया कि अतिक्रमण के कारण सड़कें संकरी हो जाती हैं और आने-जाने वालों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा, ''अतिक्रमण सुरक्षा की दृष्टि से भी घातक है। बाजार में आगजनी की पिछली घटनाओं के दौरान, यह पाया गया है कि अतिक्रमण ने राहत और बचाव टीमों को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी बाधा पैदा की है।''
उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए एमसीजी बाजार के दुकानदारों से अतिक्रमण न करने की अपील करता रहा है।
--आईएएनएस
एमकेएस/एबीएम/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Jan 2024 7:05 PM IST