नीतीश कुमार के बाद इंडिया गठबंधन के अध्यक्ष के लिए लालू का नाम प्रस्तावित
पटना, 13 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इंडिया गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार करने के बाद शनिवार को हुई वर्चुअल बैठक में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का नाम भी प्रस्तावित किया गया।
राहुल गांधी ने गठबंधन के अध्यक्ष पद के लिए नीतीश कुमार का नाम प्रस्तावित किया था, लेकिन उनके मना करने के बाद दूसरे नेता ने लालू प्रसाद यादव का नाम प्रस्तावित किया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ''यह सही है. लालू जी को अध्यक्ष बनाइए।”
लालू प्रसाद यादव चुप रहे और राहुल गांधी ने फिर नीतीश कुमार का नाम प्रस्तावित किया। हालांकि, जद-यू नेता ललन सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे पार्टी के भीतर प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता के.सी. वेणुगोपाल; ललन सिंह और संजय झा के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार; जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला; राजद अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव; राकांपा प्रमुख शरद पवार; दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल; तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. वर्चुअल बैठक में स्टालिन के अलावा अन्य नेताओं ने भाग लिया।
सूत्रों ने बताया कि बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा सीट बंटवारे की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई।
--आईएएनएस
एसजीके/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Jan 2024 7:33 PM IST