राष्ट्रीय: राजस्थान में बिजली कटौती के कारण ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद होने से कैंसर रोगी की मौत
जयपुर, 13 जनवरी (आईएएनएस)। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बिजली कटौती के कारण ऑक्सीजन आपूर्ति में व्यवधान के बाद एक कैंसर रोगी की मौत के बाद शनिवार को तीन स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रतीक्षित नियुक्ति आदेश (एपीओ) जारी किए।
मंत्री ने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.कुलदीप और दो नर्स ओमाराम और मनीषा के खिलाफ एपीओ के आदेश जारी किये। मृतक कैंसर रोगी 24 वर्षीय युवक है। उसकी शुक्रवार सुबह जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में बिजली कटौती के कारण ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने से मृत्यु हो गई।
मंत्री ने कहा कि मामले को लेकर जांच के आदेश दे दिये गये हैं।
मृतक के परिजनों ने बताया कि बिजली कटौती के बाद ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो गयी, इससे मरीज की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि मृतक परिवार में इकलौता बेटा था। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया और प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
सोशल मीडिया पर मरते हुए मरीज का वीडियो भी सामने आया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Jan 2024 11:33 AM IST