जिलाधिकारी के नेतृत्व में देहरादून में अतिक्रमण हटाया
देहरादून,13जनवरी (आईएएनएस)। देहरादून में एक बार फिर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। इसमें शहर के विभिन्न चौराहों से अतिक्रमण को हटाया गया और यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित किया गया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी सोनिया सिंह के निर्देश पर की गई।
शहर में यातायात को व्यवस्थित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने भी शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए थे। साथ ही शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए भी प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। डीएम सोनिक के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने के लिए 5 टीमों का गठन किया गया। जिन्हें जोन वार बांटा गया है। उसी के अनुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
घंटाघर से पेसिपिक मॉल राजपुर रोड, घंटाघर से एफआर आई, आराघर से धर्मपुर चौक, रिस्पना, जोगीवाला तक फुटपाथ/स्ट्रीट वैडर्स/ठेली/पटरी/रेड़ी आदि व्यापारियों जिनके द्वारा अतिक्रमण किये गये हैंं, उन्हें वहां से हटाया गया। साथ ही नगर निगम ने 42 चालान करते हुए रुपए 32800 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई, पुलिस द्वारा लगभग 40 चालान करते हुए, रुपए 20000 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार आरटीओ द्वारा लगभग 14 चालान करते हुए रुपए 7000 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाते हुए, फुटपाथ, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करें तथा किसी भी दशा में उन्हें पुनः अनधिकृत रूप से अतिक्रमण व किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधिया संचालित न होने दें।
--आईएएनएस
स्मिता/सीबीटी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Jan 2024 9:42 AM IST