पाकिस्तान में आईईडी विस्फोट में पांच जवानों की मौत
इस्लामाबाद, 14 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में पांच सैनिक मारे गए।
डॉन न्यूज ने मकरान कमिश्नर सईद अहमद उमरानी के हवाले से बताया कि बुलेदा इलाके में सड़क के किनारे लगाए गए आईईडी में शनिवार शाम उस समय विस्फोट हो गया, जब सुरक्षाकर्मियों का वाहन इलाके से गुजर रहा था।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग, इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा, ''आईईडी विस्फोट के बाद सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई।''
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अली मर्दन डोमकी, गृह मंत्री मीर जुबैर अहमद जमाली ने घटना की कड़ी निंदा की है।
खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान और डेरा इस्माइल खान जिलों में दो खुफिया-आधारित अभियानों में चार आतंकवादी मारे गए।
बयान में कहा गया है कि इलाके से आतंकवादियों की मौजूदगी खत्म करने के लिए अभियान चलाया गया है।
--आईएएनएस
पीके/एसकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Jan 2024 12:17 PM IST