प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी मकर संक्रांति, पोंगल व माघ बिहू की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी मकर संक्रांति, पोंगल व माघ बिहू की शुभकामनाएं
नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को मकर संक्रांति,पोंगल और माघ बिहू के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सभी को सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त होने की कामना की।

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को मकर संक्रांति,पोंगल और माघ बिहू के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सभी को सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त होने की कामना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, " साधना-ध्यान और दान-पुण्य की पवित्र परंपरा से जुड़े पावन पर्व मकर संक्रांति की ढेरों शुभकामनाएं। प्रकृति के इस उत्सव पर उत्तरायण सूर्यदेव से कामना है कि वे देश के मेरे सभी परिवारजनों को सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें। "

प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदी भाषा के साथ-साथ तेलगू और कन्नड़ भाषा में भी पोस्ट कर सभी को संक्रांति की शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अलग-अलग पोस्ट कर लोगों को माघ बिहू और पोंगल के पावन पर्व की भी शुभकामनाएं दी।

--आईएएनएस

एसटीपी/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Jan 2024 9:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story