कोहरे व प्रदूषण की मार से जनता परेशान, एक्यूआई पहुंचा खतरे के निशान के पार

कोहरे व प्रदूषण की मार से जनता परेशान, एक्यूआई पहुंचा खतरे के निशान के पार
नोएडा, 15 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली एनसीआर में कोहरे के चादर ने वाहन चालकों की रफ्तार पर लगाम लगा दी है। घरों से निकलने वाले वाहन चालक काफी ज्यादा सतर्क होकर अपने वाहनों को चला रहे हैं। कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो चुकी है। इसके साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में प्रदूषण के आंकड़े ने खतरे के निशान को पार कर लिया है।

नोएडा, 15 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली एनसीआर में कोहरे के चादर ने वाहन चालकों की रफ्तार पर लगाम लगा दी है। घरों से निकलने वाले वाहन चालक काफी ज्यादा सतर्क होकर अपने वाहनों को चला रहे हैं। कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो चुकी है। इसके साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में प्रदूषण के आंकड़े ने खतरे के निशान को पार कर लिया है।

अब आम जनता कोहरे और प्रदूषण की डबल मार को झेल रही है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में आज सुबह से ही कोहरे की एक घनी चादर छाई हुई दिखाई दे रही है। इसमें विजिबिलिटी काफी कम है।

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के ऐप से सुबह 9 बजे की अपडेट में मिले आंकड़ों के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई का आंकड़ा 392 और गाजियाबाद में 342 पहुंच गया है। नोएडा में ये आंकड़ा 373 तक पहुंच गया है। नोएडा की अगर बात की जाए तो यहां पर एक्यू आई 373 पर है और नोएडा के अलग अलग जगहों पर ये कम और जायदा हो रहा है। इसमें सबसे ज्यादा प्रदूषण सेक्टर 62 में दर्ज किया गया है, वो 381 है। नोएडा के सेक्टर 1 में प्रदूषण का स्टार 353 और सेक्टर 116 में 389 दर्ज किया गया है।

ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की बात की जाए तो यहां भी प्रदूषण खतरे के निशान को पार कर चुका है और अलग-अलग जगह पर प्रदूषण का आंकड़ा बढ़ता और गिरता नजर आता है। गाजियाबाद के वसुंधरा में प्रदूषण का आंकड़ा 362 और इंदिरापुरम में 335, संजय नगर में 367 और लोनी में 306 दर्ज किया गया है।

वहीं दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में प्रदूषण का आंकड़ा 397 दर्ज किया गया है। कोहरे और प्रदूषण की दोहरी मार्ग से आम जनता परेशान हो रही है एक तरफ कम विजिबिलिटी में वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर प्रदूषण के चलते लोगो के स्वस्थ पर भी बुरा असर हो रहा है।

--आईएएनएस

पीकेटी/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Jan 2024 10:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story