लाल सागर की हालिया स्थिति पर चिंतित है चीन:वांग यी
बीजिग, 15 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने काहिरा में मिश्र के विदेश मंत्री के साथ वार्ता करने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन लाल सागर की हालिया स्थिति पर बहुत चिंतित है।
उन्होंने कहा कि लाल सागर महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मुद्दा और ऊर्जा व्यापार मार्ग है। चीन नागरिक जहाज पर हमला करना बंद करने और वैश्विक व्यावसायिक चेन की सुगमता और अंतरराष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था की सुरक्षा करने की अपील करता है।
इसके साथ यूएन सुरक्षा परिषद ने कभी भी किसी देश को यमन के खिलाफ बलप्रयोग का अधिकार नहीं सौंपा। लाल सागर के तनाव के लिए आग में घी डालने जैसी कार्रवाई से बचना चाहिए।
वांग यी ने बल दिया कि लाल सागर की तनावपूर्ण स्थिति गाजा मुठभेड़ के बाहरी फैलाव का प्रतिबिंब है। वर्तमान में फौरन कार्य यथाशीघ्र ही गाजा मुठभेड़ को समाप्त करना है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न पक्षों को कानून के अनुसार लाल सागर की जहाजरानी की सुरक्षा को बनाए रखने की जरूरत है। इसके साथ यमन समेत लाल सागर के तटीय देशों की प्रभुसत्ता का सम्मान करना चाहिए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Jan 2024 5:09 PM IST