उत्तराखंड में नए वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू सेंटर बनाए जाएं : मुख्यमंत्री धामी

उत्तराखंड में नए वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू सेंटर बनाए जाएं : मुख्यमंत्री धामी
देहरादून, 15 जनवरी (आईएएनएस)। देहरादून में भी वन्य जीवों के बढ़ते आतंक को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वन विभाग को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के सख्त निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने प्रमुख सचिव वन आरके. सुधांशु को निर्देश दिया कि घटनाओं को रोकने के लिए कार्य करें।

देहरादून, 15 जनवरी (आईएएनएस)। देहरादून में भी वन्य जीवों के बढ़ते आतंक को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वन विभाग को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के सख्त निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने प्रमुख सचिव वन आरके. सुधांशु को निर्देश दिया कि घटनाओं को रोकने के लिए कार्य करें।

उन्होंने सचिवालय में बैठक करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने में लापरवाही बरतने वाले वन विभाग के अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई भी की जाए। वन्य जीवों को पकड़ने के लिए पिंजड़े लगाने के साथ रात्रि गश्ती की भी हिदायत दी। मानव-वन्यजीव संघर्ष वाले क्षेत्र में वन विभाग की टीम 24 घंटे अलर्ट रहे।

उन्होंने कहा कि मानव वन्यजीव संघर्ष में मृत्यु होने पर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाने वाली अनुग्रह राशि को 4 लाख रूपये से बढ़ाकर 6 लाख रूपये करने का प्रस्ताव जल्द लाया जाए। नए वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू सेंटर भी बनाए जाएं। वाइल्ड लाइफ में धारण क्षमता से अधिक जानवर होने की स्थिति में यदि अन्य राज्यों से जानवरों की डिमांड आ रही है, तो इसकी भी डिटेल रिपोर्ट बनाई जाए।

--आईएएनएस

स्मिता/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Jan 2024 5:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story