राजौरी-पुंछ में बढ़ी हैं आतंकी गतिविधियां : सेना प्रमुख
लखनऊ, 15 जनवरी (आईएएनएस)। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने सोमवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में हालात काबू में हैं, लेकिन राजौरी-पुंछ क्षेत्र और जम्मू क्षेत्र में पीर पंजाल के दक्षिणी क्षेत्र में कुछ आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं।
सेना प्रमुख ने यहां सेना दिवस समारोह में कहा, पिछले कुछ महीनों के दौरान बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों पर गौर किया गया है।
हालांकि, उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों के प्रयासों के कारण जम्मू-कश्मीर के अंदरूनी इलाकों में हिंसा और घुसपैठ में भी उल्लेखनीय गिरावट आई है।
उन्होंने चीन का नाम लिए बिना पूर्वी लद्दाख विवाद पर कहा कि उत्तरी सीमा पर भी स्थिति स्थिर रहने का संकेत दिया गया है।
उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में जवान तैनात हैं और यह संख्या बरकरार रखी जाएगी।
पूर्वी लद्दाख पर जनरल पांडे ने कहा कि ऑपरेशनल तैयारियां उच्चस्तर पर बनी हुई हैं, जबकि एलएसी मुद्दों का समाधान खोजने के लिए सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत जारी है।
--आईएएनएस
एसजीके/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Jan 2024 11:46 PM IST