तेजस्वी का सहयोगी दलों पर तंज, 'कोई छक्का मारते रहे और एक तरफ से विकेट भी गिरे, यह ठीक नहीं'
पटना, 16 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के उप मुख्यमंत्री और राजद के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को इशारों ही इशारों में सहयोगी दलों पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कोई छक्का मारते रहे और एक तरफ से विकेट गिरता रहे, यह ठीक नहीं।
उन्होंने यह भी कहा कि हम लोग टीम पर विश्वास करते हैं। टीम यूनिटी पर विश्वास करते हैं।
पटना में क्रिकेट चैंपियनशिप के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा का कोई स्कोप नहीं है।
पत्रकारों ने जब उनसे क्रिकेट की तरह राजनीतिक पिच पर भी छक्का लगाने के संबंध में सवाल किया तब उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हम टीम पर विश्वास करते हैं। एक व्यक्ति छक्का लगाये और दूसरी तरफ से टीम के खिलाड़ी आउट होते रहें, यह भी ठीक नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि जनता मालिक है और जनता की उम्मीद पर हम लोग खरा उतरने का काम कर रहे हैं।
तेजस्वी ने कहा कि देश में बिहार में पहली महागठबंधन की सरकार है, जिसने एक साथ लगभग पौने दो लाख शिक्षकों की बहाली की है। हम लोग पूरी मजबूती से काम करेंगे। इफ एंड बट का कोई सवाल ही नहीं है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Jan 2024 4:22 PM IST