पत्नी की हत्या, पति फरार; छह दिन पहले ही पति के साथ रहने ग्रेटर नोएडा आई थी महिला
ग्रेटर नोएडा, 17 जनवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना इलाके में मंगलवार को एक महिला का शव बरामद हुआ। महिला के हत्या की खबर पुलिस को उसके मकान मालिक ने दी।
बताया जा रहा है कि छह दिन पहले ही महिला अपने पति के संग नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहने आई थी। महिला की हत्या के बाद पति मोबाइल बंद करके फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इटावा निवासी रचना कुमारी (22) की हत्या कर दी गई। पुलिस को शक है कि रचना के पति आगरा निवासी तेजेंद्र ने ही उसकी हत्या की है और फरार हो गया है।
तेजेंद्र का विवाह तीन साल पहले हुआ था। छह दिन पहले ही वह तुगलकपुर स्थित वीरम सिंह के मकान में किराए पर रहने आया था। तेजेंद्र पत्नी रचना को भी साथ लेकर आया था। संभावना है कि वह रोजगार की तलाश में ग्रेटर नोएडा आया था। मंगलवार शाम लगभग छह बजे मकान मालिक वीरम सिंह ने महिला की हत्या की सूचना पुलिस को दी।
रचना का शव उसके कमरे में पड़ा मिला था जबकि उसका पति मौजूद नहीं था। उसके गले पर निशान था जिससे पता चल रहा था की उसकी गला दबा कर हत्या की गई है। फिलहाल इस मामले में एफएसएल की टीम ने भी निरीक्षण किया है। पुलिस ने टीम का गठन किया है जो मामले को सुलझाने में लगी हुई है और पति को तलाश रही है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एकेजे
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Jan 2024 9:47 AM IST