राजनीति: जेलेंस्की, यूरोपीय संघ प्रमुख यूक्रेनी कानून की स्क्रीनिंग शुरू करने पर हुए सहमत
कीव, 17 जनवरी (आईएएनएस)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय आयोग की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन यूरोपीय संघ कानूनों के अनुपालन के लिए यूक्रेनी कानून की स्क्रीनिंग शुरू करने पर सहमत हुए हैं।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने यूक्रेनी राष्ट्रपति प्रेस सर्विस का हवाला देते हुए बताया कि स्क्रीनिंग यूरोपीय संघ में यूक्रेन की सदस्यता पर बातचीत शुरू करने की दिशा में एक और कदम है।
जेलेंस्की और वॉन डेर लेयेन ने स्विट्जरलैंड के डावोस में 54वें विश्व आर्थिक मंच के मौके पर मुलाकात की। परिग्रहण वार्ता के वास्तविक उद्घाटन से पहले ईयू-यूक्रेन एजेंडे की अन्य प्रमुख प्राथमिकताओं पर भी दोनों में बातचीत हुई।
उन्होंने 1 फरवरी को यूरोपीय परिषद के एक सत्र में यूक्रेन के लिए 50 बिलियन यूरो (लगभग 54.4 बिलियन डॉलर) के यूरोपीय संघ के सहायता पैकेज को खोलने पर भी बात की।
पिछले महीने, यूरोपीय संघ के नेता यूक्रेन के साथ सदस्यता वार्ता शुरू करने पर सहमत हुए थे।
यूक्रेनी सरकार के अनुसार, यूक्रेन को यूरोपीय संघ में शामिल होने के लिए 2,739 कानूनों को लागू करने की जरूरत है।
जेलेंस्की सोमवार को स्विट्जरलैंड पहुंचे।
--आईएएनएस
पीके/एसकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Jan 2024 8:31 AM IST