मनोरंजन: मोहित रैना, रोशन मैथ्यू और सारा जेन डायस इजरायली ड्रामा 'मैगपाई' के भारतीय रीमेक में करेंगे काम
मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। एक्टर मोहित रैना, रोशन मैथ्यू और सारा जेन डायस इजरायली ड्रामा 'मैगपाई' के भारतीय रीमेक में मुख्य भूमिका निभाएंगे, जिसका नाम 'कनखजूरा' रखा गया है।
डेडलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, शो में महेश शेट्टी, निनाद कामत, त्रिनेत्रा हलधर, हीबा शाह और उषा नाडकर्णी भी होंगे।
इजरायल के यस स्टूडियो से राइट्स लेने के बाद सोनी-लिव इन-हाउस थ्रिलर 'मैगपाई' का रीमेक बना रहा है। अजय राय प्रोड्यूस कर रहे हैं और चंदन अरोड़ा डायरेक्टर हैं।
ऑरिजनल इजरायली सीरीज एक हत्यारे की कहानी है, जिसे 17 साल बाद इस शर्त पर रिहाई मिल जाती है कि वह मुखबिर के रूप में पुलिस के साथ सहयोग करना जारी रखेगा।
मोहित ने कहा, "थ्रिलर का हिस्सा बनना किसी भी अभिनेता के लिए हमेशा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण होता है।"
उन्होंने आगे कहा, ''मेरे किरदार के साथ कई शेड्स जुड़े हुए हैं और इसे निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी है। किरदार में पूरी तरह से ढलने के लिए, हमने अलग-अलग लुक आजमाए, जिससे एक अच्छी तरह से गढ़ा हुआ किरदार सामने आया।''
''मुझे इस कहानी का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है, जिसमें चंदन जैसे फिल्म निर्माता मुख्य भूमिका में हैं, इसमें शानदार कलाकार और प्रतिभाशाली लेखन, रचनात्मक और प्रोडक्शन टीमें शामिल हैं। यह शो की सम्मान करने और हमारे दर्शकों के लिए एक अविस्मरणीय यात्रा सुनिश्चित करने का एक सामूहिक प्रयास है।''
ऑरिजनल शो एडम बिजांस्की, ओमरी शेन्हार और डाना ईडन द्वारा बनाया गया था।
शो ने 2019 में बर्लिन टीवी सीरीज फेस्टिवल में बेस्ट स्क्रीनप्ले का पुरस्कार जीता और उसी इवेंट में बेस्ट इंटरनेशनल सीरीज और बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए नामांकित किया गया।
--आईएएनएस
पीके/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Jan 2024 4:19 PM IST