झारखंड के राज्यपाल बोले- ईडी अपना काम कर रही है, सीएम भी कानून से ऊपर नहीं
रांची, 17 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा है कि ईडी अपना काम कर रही है। सीएम हेमंत सोरेन को भी अपना जवाब देना है। इससे लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब होने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। सीएम भी कानून से ऊपर नहीं हैं।
राज्यपाल ने बुधवार को रांची में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मीडिया के एक सवाल पर टिप्पणी की। मीडिया ने उनसे पूछा था कि सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ की वजह से क्या लॉ एंड ऑर्डर खराब हो सकती है?
पत्रकारों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की ओर से आए बयानों का हवाला देते हुए ईडी की कार्रवाई से पब्लिक की नाराजगी के बारे में जब राज्यपाल से पूछा तो उन्होंने कहा कि पब्लिक क्यों नाराज होगी ? यह लोकतंत्र है और यहां सब कुछ कानून से चलता है।
गौरतलब है कि रांची के एक जमीन घोटाले को लेकर ईडी की टीम 20 जनवरी को सीएम हाउस में हेमंत सोरेन से पूछताछ करने वाली है। ईडी के आठवें समन के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने अपना बयान दर्ज कराने पर सहमति जताई है।
दूसरी तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेताओं ने ईडी की कार्रवाई पर विरोध जताते हुए कहा है कि एजेंसी जिस तरह से राजनीतिक कार्यकर्ता की तरह कार्रवाई कर रही है, उससे जनता में आक्रोश बढ़ रहा है और यह आशंका है कि यह कहीं वीभत्स रूप न ले ले।
--आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Jan 2024 7:08 PM IST