गाजियाबाद में कार डीलर की हत्या में दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
गाजियाबाद, 17 जनवरी (आईएएनएस)। गाजियाबाद में मंगलवार की सुबह 2:30 बजे कार डीलर महबूब की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस हत्या का मुख्य अभियुक्त हथियार के साथ फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
गाजियाबाद के थाना नंदग्राम के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में मंगलवार की सुबह 2:30 बजे महबूब नाम के कार डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
एसीपी क्राइम अजीत कुमार ने बताया कि हत्या के बाद मृतक के भाई ने तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें से दो आरोपी अंकित त्यागी और सुमित शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी विजय उर्फ सेंटी हथियार को लेकर फरार है, जिससे हत्या की गई थी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि चारों लोग पुरानी कारों को खरीदने-बेचने का काम करते थे। एक कार के सौदे में प्रॉफिट के बंटवारे को लेकर इनके बीच विवाद था। इसी को लेकर महबूब को मंगलवार की रात 1:00 बजे सुमित शर्मा ने फोन करके राजनगर एक्सटेंशन बुलाया। उसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Jan 2024 10:14 PM IST