आलोक शर्मा को नोटिस, कमलनाथ की निष्ठा का सम्मान : जाफर
भोपाल, 18 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ कांग्रेस नेता आलोक शर्मा द्वारा की गई बयानबाजी पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने नोटिस जारी किया है। इसे कांग्रेस के पूर्व मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष सैयद जाफर ने कमलनाथ की निष्ठा का सम्मान बताया है।
जाफर ने एआईसीसी द्वारा शर्मा को भेजे गए नोटिस को टैग करते हुए एक्स पर लिखा है, "कमलनाथ ने कांग्रेस की सेवा अपने यौवनकाल की शुरुआत से ही की थी। इंदिरा गांधी के वक्त से ही वे भारत के नवनिर्माण अभियान के साथ जुड़े हैं। संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी के बाद प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के साथ वे कंधे से कंधे मिलाकर डटे हुए हैं।"
जाफर ने आगे लिखा, "जब भाजपा सरकारी एजेंसियों के साथ संपूर्ण विपक्ष को खत्म करने पर आमादा है, तब कमलनाथ ही हैं, जिनके निर्विवाद नेतृत्व में सभी कांग्रेसजनों ने मिलकर 2018 में मध्य प्रदेश से भाजपा के किले को ढहाकर कांग्रेस की सरकार बनाने का लक्ष्य हासिल किया।अब भी कई लोग कमलनाथ जैसे कांग्रेस के आधारभूत स्तंभों के खिलाफ भाजपाई षड़यंत्र के शिकार हो जाते हैं।"
उन्होने कहा, "आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने ऐसे ही एक षड़यंत्र के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर कमलनाथ की निष्ठा का सम्मान किया है। जब भाजपा अपनी सारी सरकारी एजेंसियों के कंधों पर हथियार रखकर संपूर्ण विपक्ष को उखाड़ने और खत्म करने पर आमादा हो, तब भी कमलनाथ अपने तजुर्बों के साथ पार्टी वर्करों के साथ खड़े हैं।"
--आईएएनएस
एसएनपी/एसकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Jan 2024 4:15 PM IST