राष्ट्रीय: गाजियाबाद में हुक्का बार पर छापा, संचालक समेत पांच लोग गिरफ्तार

गाजियाबाद में हुक्का बार पर छापा, संचालक समेत पांच लोग गिरफ्तार
गाजियाबाद की थाना इंदिरापुरम पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे एक हुक्का बार पर छापेमारी कर मालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और हुक्के का सामान बरामद किया है।

गाजियाबाद, 19 जनवरी (आईएएनएस)। गाजियाबाद की थाना इंदिरापुरम पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे एक हुक्का बार पर छापेमारी कर मालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और हुक्के का सामान बरामद किया है।

गुरुवार को सिग्नेचर कैफे के अंदर हुक्का बार पकड़ा गया है।

इंदिरापुरम थाना पुलिस ने बताया कि काफी समय से सिग्नेचर कैफे की तीसरी मंजिल पर हुक्का बार संचालित होने की सूचना मिल रही थी। पुख्ता इनपुट के आधार पर गुरुवार शाम छापामार कार्रवाई की गई।

पुलिस ने कहा, यहां से दाउद चौधरी, राहुल गहलोत, शाहिद, आमोश और समीर की गिरफ्तारी हुई है। सभी आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल है।

पुलिस ने बार से दो हुक्के, दो पाइप, दो प्लेट, दो हुक्का चिलम आदि सामान बरामद किया है। कुछ कस्टमर भी यहां हुक्का पीते मिले, जिन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

पुलिस के मुताबिक हुक्का संचालन पूरी तरीके से अवैध है और यहां पर कम उम्र के छात्र-छात्राएं भी आकर नशे का सेवन करते हैं, इसीलिए छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Jan 2024 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story