राष्ट्रीय: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मध्य प्रदेश में हर तरफ उत्सव सा नजारा
भोपाल, 22 जनवरी (आईएएनएस)। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस मौके पर देश के अन्य हिस्सों की तरह मध्य प्रदेश भी राम के रंग में रंगा हुआ है। हर तरफ उत्सव और दीपावली जैसा नजारा है।
सोमवार की सुबह से ही देवालयों से लेकर गली-चैराहा में उत्सवों के आयोजन का सिलसिला शुरू हो गया है। धार्मिक अनुष्ठानों का दौर जारी है।
श्रद्धालु और राम भक्त जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं और मंदिरों में रंगोलियां बनाई जा रही हैं।
भाजपा के प्रदेश कार्यालय में सुबह से ही विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। सभी ने राम नाम का जाप किया और प्राण प्रतिष्ठा को भारत के लिए गौरव बताया।
इसी तरह ओरछा से लेकर चित्रकूट तक विभिन्न स्थानों पर धार्मिक आयोजन हो रहे हैं और हर कोई अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से उत्साहित है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Jan 2024 2:46 PM IST