राष्ट्रीय: गाजियाबाद: गोकशी की घटना में वांछित आरोपियों से हुई पुलिस की मुठभेड़; एक गिरफ्तार, दो फरार
गाजियाबाद, 24 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना मसूरी में कुछ दिन पहले एक गोकशी की घटना हुई थी जिसमें पुलिस वांछित आरोपियों की तलाश कर रही थी। मंगलवार रात थाना मसूरी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश घायल होने के बाद गिरफ्तार हुआ जबकि उसके दो साथी फरार हो गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना मसूरी पुलिस कुछ दिन पहले हुई गोकशी की घटना को लेकर लगातार चेकिंग कर रही है। बीती रात चेकिंग के दौरान एक बाइक पर तीन सवार लोगों को आते देख पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन वे रुकने की बजाय पुलिस को चकमा देकर सिकोड़ा के जंगल की तरफ भागने लगे।
पुलिस ने उनका पीछा किया जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी है जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपी की पहचान हापुड़ निवासी जुनैद के रूप में हुई है। उसके पास से पुलिस को चोरी की एक बाइक, एक तमंचा, एक खोका कारतूस और गोकशी करने के उपकरण बरामद हुए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Jan 2024 1:18 PM IST