राष्ट्रीय: भोपाल में आवारा कुत्ते बने जान के दुश्मन

भोपाल में आवारा कुत्ते बने जान के दुश्मन
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दोनों आवारा कुत्तों का आतंक चरम पर है। हर रोज 50 से ज्यादा कुत्तों के काटने के मामले सामने आ रहे हैं। एक पखवाड़े में तो दो बच्चों की जान तक चली गई।

भोपाल, 24 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दोनों आवारा कुत्तों का आतंक चरम पर है। हर रोज 50 से ज्यादा कुत्तों के काटने के मामले सामने आ रहे हैं। एक पखवाड़े में तो दो बच्चों की जान तक चली गई।

राजधानी में आवारा कुत्ते मुसीबत का सबक बने हुए हैं। यहां के मिश्रा इलाके में 4 साल के बच्चे को लगभग 15 दिन पहले एक कुत्ते ने काट लिया था उसका हमीदिया अस्पताल में इलाज चला और उसके बाद अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई।

इससे पहले 6 माह के एक मासूम को मिनल रेजिडेंसी के पास कुत्तों ने अपना निवाला बनाया।

राजधानी के तमाम अस्पतालों में हर रोज 50 से ज्यादा लोग कुत्तों के काटने के बाद इलाज कराने पहुंच रहे हैं। बीते एक पखवाड़े में कुत्तों के काटने की घटनाओं में इजाफा हुआ है और बच्चों की जान तक पर बनाई है।

नगर निगम की ओर से यही दावा किया जा रहा है कि आवारा कुत्तों को पकड़ने से लेकर उनकी नसबंदी कराने की मुहिम जारी है। नगर निगम की आयुक्त फ्रैंक नोबल का कहना है कि कुत्तों की नसबंदी और वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है। साथ ही डॉग सेंटर में भी क्षमता बढ़ाई जा रही है। शिकायत जब भी मिलती है तो कुत्तों को सेंटर पर भेज दिया जाता है।

नगर निगम की ओर से भले ही इन घटनाओं को रोकने के दावे किए जा रहे हों, मगर हकीकत में हर रोज आवारा कुत्तों की काटने की बढ़ती घटनाएं सवाल तो खड़े करते ही हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Jan 2024 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story