राष्ट्रीय: बिजनौर के साहूवाला वन रेंज में मिला नर हाथी का शव
बिजनौर, 25 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बुधवार को बढ़ापुर इलाके के साहूवाला वन रेंज में नर हाथी का मृत अवस्था में शव मिला।
वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वन विभाग की एक टीम बुधवार को गश्त पर थी। गश्त के दौरान बढ़ापुर इलाके के साहूवाला वन रेंज के कराली बीट की कक्ष संख्या 11 में एक गड्ढे में टीम को एक नर हाथी मृत अवस्था मे पाया गया।
साहूवाला वन रेंज क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ध्यानी ने गुरुवार को कहा कि वयस्क नर हाथी का शव मिला है। इसकी उम्र लगभग 10 से 12 साल के बीच बताई गई है।
उन्होंने कहा, हाथी के सभी अंग सुरक्षित हैं। शव देखने पर लगभग एक दिन पुराना लग रहा है। प्रथम दृष्टया हाथी के गड्ढे में गिरने से उसकी गर्दन के ऊपर शरीर का भार पड़ने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। हालांकि इसका कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
पशु चिकित्सकों की एक टीम को मौत के सही कारण की जांच करने के लिए कहा गया है। बाद में पूरे विधि विधान के साथ हाथी के शव को दफनाया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Jan 2024 1:41 PM IST