राष्ट्रीय: उत्तराखंड में 28 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव की उम्मीद

उत्तराखंड में 28 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव की उम्मीद
उत्तराखंड में ठंड का सितम कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पहाड़ से मैदान तक ठंड से लोगों का जीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। मैदानी इलाकों में भी घने कोहरे और कम विसिबिल्टी की वजह से सड़कों पर गाड़ी चलाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

देहरादून, 25जनवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड में ठंड का सितम कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पहाड़ से मैदान तक ठंड से लोगों का जीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। मैदानी इलाकों में भी घने कोहरे और कम विसिबिल्टी की वजह से सड़कों पर गाड़ी चलाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हरिद्वार में तो ठंड का आलम ये है कि जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।

प्रदेश के मैदानी इलाकों में गुरुवार को भी कोहरा छाया रहा। सुबह-शाम के साथ ही रात को कोहरा छाने से गलन वाली ठंड पड़ने लगती है।

वहीं जनवरी का महीना खत्म होने वाला है और ये पूरा महीना भी बिना बारिश और बर्फबारी के गुजर रहा है। जनवरी में अब तक ऊंचाई वाले इलाकों में एक-दो दिन छोड़कर बारिश नहीं हुई है जिसके चलते मैदानी इलाकों में कोहरे का प्रकोप बढ़ गया है।

कोहरे की वजह से मैदानी इलाकों में पहाड़ों के मुकाबले अधिक ठंड पड़ रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 25 जनवरी के बाद कोहरे से राहत मिलने के आसार हैं। 28 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव होने से बारिश की संभावना है। बारिश होने के बाद ही सूखी और गलन वाली ठंड से राहत मिलेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Jan 2024 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story