राष्ट्रीय: धनबाद के मैथन में सीआईएसएफ और दुकानदारों में संघर्ष, एक दर्जन घायल
धनबाद, 25 जनवरी (आईएएनएस)। धनबाद के मैथन में गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर डीवीसी (दामोदर वैली कॉरपोरेशन) के समक्ष प्रदर्शन कर रहे स्थानीय दुकानदारों और सीआईएसएफ के बीच जमकर संघर्ष हुआ।
खबर है कि उग्र प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की तो सीआईएसएफ ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान करीब एक दर्जन दुकानदार और प्रदर्शनकारी घायल हो गये।
दरअसल, डीवीसी की ओर से इलाके में कई दुकानदारों को दुकानें खाली करने का नोटिस भेजा गया है। इसके विरोध में दुकानदार पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में डीवीसी प्रशासनिक भवन का घेराव करने पहुंचे थे।
चटर्जी का कहना है कि सीआईएसएफ के जवानों ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की। विरोध करने पर लाठी चार्ज कर दिया। इस घटना में 12 से अधिक कार्यकर्ता एवं दुकानदार घायल हो गए। उनका इलाज डीवीसी बीपी नियोगी अस्पताल में चल रहा है। आधा दर्जन गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।
पूर्व विधायक ने कहा कि तीन महीने से हम लोग बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन, प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं है। लाठीचार्ज और पत्थरबाजी में कई लोग घायल हुए हैं। दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं। जब तक हमें न्याय नहीं मिलता प्रदर्शन जारी रहेगा।
--आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Jan 2024 10:05 PM IST