राष्ट्रीय: बिहार में ठंड से सरकारी स्कूल के छात्र की मौत पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ परिवाद दायर

बिहार में ठंड से सरकारी स्कूल के छात्र की मौत पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ परिवाद दायर
बिहार के मुजफ्फरपुर में कथित तौर पर ठंड से एक स्कूली छात्र की मौत को लेकर एक अदालत में गुरुवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव, संयुक्त सचिव और जिला डीईओ के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया गया।

मुजफ्फरपुर, 25 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर में कथित तौर पर ठंड से एक स्कूली छात्र की मौत को लेकर एक अदालत में गुरुवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव, संयुक्त सचिव और जिला डीईओ के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया गया।

मुजफ्फरपुर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह की ओर से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक, शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव और मुजफ्फरपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) अजय कुमार सिंह के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है।

दायर परिवाद पत्र में कहा गया है कि न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड कई वर्षों का टूट रहा है। इतनी कड़ाके की ठंड में आरोपियों ने अमानवीय तरीके से बिहार के सरकारी स्कूलों को खुला रखा है। इस आदेश के कारण मुजफ्फरपुर राघो मझौली स्थित उत्क्रमित प्लस टू स्कूल में पढ़ रहे मो. कुर्बान (14), पिता मो. इस्लाम की मृत्यु ठंड लगने से हो गई। जबकि, एक छात्रा बेहोश हो गई।

अधिवक्ता सिंह ने छात्र की मौत के लिए इन अधिकारियों को जिम्मेदार बताते हुए उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए के तहत परिवाद दायर किया है। सिंह ने बताया कि सीजेएम कोर्ट ने परिवाद को स्वीकार करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 3 फरवरी को सुनिश्चित की है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Jan 2024 10:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story