पर्यावरण: ठंडी हवाओं से गिरा पारा, कोहरे की चादर में ढका एनसीआर

ठंडी हवाओं से गिरा पारा, कोहरे की चादर में ढका एनसीआर
दिल्ली एनसीआर में लगातार चल रही तेज हवाओं ने पारे को कम कर दिया है। इससे लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास हो रहा है।

नोएडा, 26 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली एनसीआर में लगातार चल रही तेज हवाओं ने पारे को कम कर दिया है। इससे लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास हो रहा है।

आज सुबह से ही नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर में कोहरे की एक घनी चादर देखने को मिल रही है। इसमें विजिबिलिटी काफी कम है। इसके साथ-साथ नोएडा में प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है।

एक तरफ कड़ाके की ठंड कोहरा और दूसरी तरफ प्रदूषण की दोहरी मार एनसीआर की जनता को झेलनी पड़ रही है। आज सुबह से ही पूरे एनसीआर में कोहरे की एक चादर ने पूरे वातावरण को ढक रखा है। नोएडा में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है।

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के ऐप से मिले अकाड़ो के मुताबिक सुबह 9 बजे हुए अपडेट में गाजियाबाद में 338, ग्रेटर नोएडा में 369 और नोएडा में 373 एक्यूआई पहुंच गया है। नोएडा के सेक्टर 62 में एक्यूआई 404 हो गया है।

एक तरफ ठंड और दूसरी तरफ कोहरा और तीसरी तरफ बढ़ता प्रदूषण लोगों की चिंता का विषय बना हुआ है। खास तौर से बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह मौसम बेहद नुकसानदेह है। डॉक्टर की सलाह है कि बिना काम के घर से बाहर न निकलें और अगर निकलें तो मुंह पर मास्क लगाकर और गर्म कपड़े पहनकर ही निकलें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Jan 2024 11:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story